रुडकी, दिसम्बर 6 -- पति के साथ झगड़ा होने पर पत्नी ने अपने मायके से दो लोगों को बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने उसके पति और नौ माह कि गर्भवती ननद के साथ मारपीट की। लक्सर कोतवाली में ननद ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंकरखाता निवासी हिमांशु पुत्र जसवीर की शादी मई 2025 में भुरना गांव की शिवानी के साथ हुई थी। फिलहाल पति-पत्नी लक्सर की सिल्वर सिटी कॉलोनी में रह रहे हैं। कुछ दिनों से उनमें विवाद चल रहा है। इसी 27 नवंबर को शिवानी का भाई नितिन और परिवार के राजसिंह उससे मिलने आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...