मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोहार कल्याण समिति की ओर से नौ मार्च को महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज के मैदान में समाज का विराट सम्मेलन आयोजित होगा। इसकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को सकरा प्रखंड एवं शहर में जनसंपर्क किया गया। प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 1992 में लोहार सम्मेलन हुआ था। इस बार यह सम्मेलन अभूतपूर्व होगा। मौके पर शिव प्रसाद शर्मा, दिलीप ठाकुर, अरुण कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, बिंदु ठाकुर, रमेश शर्मा, सुरेश शर्मा, अरुण कुमार ठाकुर आदि थे। वहीं, विश्वकर्मा समाज के नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने भी विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...