भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर गोशाला स्थित कार्यालय में समय (सामाजिक संगठन) और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आगमन को लेकर रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में बताया गया कि श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में उज्जवल बिहार महासत्संग का आयोजन 9 मार्च को सैंडिस कंपाउंड मैदान में होगा। अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि देश के कई शहरों से आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े प्रमुख प्रशिक्षक और सदस्य अपने समूहों के साथ भागलपुर पहुंचे हैं और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं। इस मौके पर गणेश सुलतानिया महासचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष रोहित बाजोरिया, शरद सालारपुरिया और प्रदीप दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...