सहरसा, फरवरी 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता । आगामी नौ मार्च को बैजनाथपुर स्थित लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन प्रस्तावित है। आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ कल्याणी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में तीनों जिले के आईएमए अध्यक्ष, सचिव और कोसी डिविजन अध्यक्ष सचिव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। बैठक में राज्य स्तरीय आयोजन को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में साइंटिफिक सेशन और आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल सहित अन्य विषयों पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसका फायदा चिकित्सकों और मरीजों को होगा। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमिटी का गठन किया गय...