मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर। एनएसजी टू श्रेणी में आने वाले मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। नौ महीने से प्लेटफॉर्म सात और आठ का उन्नयन कार्य चल ही रहा है। इसके कारण भीषण गर्मी में लोगों को खुले आसमान के नीचे धूप में घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। प्यास बुझाने के लिए जरूरत के मुताबिक फ्रीजर भी नहीं हैं। यात्रियों का कहना है कि निर्माण के नाम पर सुविधाओं में कटौती कर दी गयी है। प्लेटफॉर्म सात से प्रीमियम ट्रेन का परिचालन हो रहा है, लेकिन कोच इंडिकेटर नहीं है। कुर्सी-बेंच नहीं लग पाने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म के फर्श व निर्माण सामग्री पर बैठने को मजबूर हैं। एनएसजी टू श्रेणी में आने वाले मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्री सुविधाओं की घोर किल्लत है। न बैठने की समुचित व्यवस्था और पानी का पर्याप्त इंतजाम है। ट्रेनों ...