बागपत, सितम्बर 27 -- जिले के लोगों के साथ हुई ठगी के बाद साइबर थाना पुलिस ने देश की 40 बैंक शाखाओं में 700 से अधिक लोगों का करीब चार करोड़ रुपये होल्ड कराए है। जिससे जिले के लोगों को अपने रुपये मिलने की उम्मीद बंधी हुई है। इसको लेकर पीड़ित लगातार साइबर थाने पर पहुंचकर होल्ड हुई रकम की जानकारी लेते है। तो वहीं, बैंक से रुपये वापस पाने के चक्कर में पीड़ित को कोर्ट के कई चक्कर तक लगाने पड़ते हैं। साइबर थाने के अनुसार नौ माह में अब तक जिलेभर के 1500 से अधिक लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। जनवरी से सितंबर तक 12 करोड़ से अधिक की धनराशि ठगी जा चुकी है। इनमें कुछ लोग ऑनलाइन ठगी, तो कुछ लालच के चक्कर में शिकार हुए है। हालांकि, इनमें से 700 से अधिक लोगों का पुलिस व साइबर सेल ने समय रहते पैसा होल्ड करवाने के साथ ही ठगों का खाता फ्रीज भी कराया है। साइबर स...