लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिलने वाली धनराशि खर्च करने के लिए लगातार निर्देश, सीएम डैशबोर्ड से मानीटरिंग के बाद भी जिले की दो ग्राम पंचायतों के सचिवों ने पिछले नौ महीने में एक भी पैसा खर्च नहीं किया। जबकि इस दौरान लगातार किस्तें मिलती रहीं। यहां तक प्रधानों का मानदेय तक नहीं निकाला गया है। समीक्षा के बाद डीपीआरओ ने दो सचिवों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर राज्य सरकार से प्राप्त पंचम राज्य वित्त आयोग की धनराशि के उपभोग की समीक्षा की गई। पलिया के परसपुर ग्राम पंचायत के खाते में नौ किस्तों 6,27,219 और बेहजम के मूड़ाबुर्जुग के खाते में 6,35,121 की धनराशि अवशेष है। बार-बार लिखित, मौखिक निर्देश के बाद भी धनराशि खर्च नहीं की जा रही है...