मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर नगर निगम ने एक बार फिर मुख्य सड़कों पर डिवाइडर लगाना शुरू कर दिया है। करीब नौ महीने पहले मार्च माह में हटाए गए फोल्डिंग डिवाइडर को गुरुवार से फिर से लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले दिन एक नंबर ट्रैफिक से लेकर बाटा चौक तक डिवाइडर लगाया गया। इससे आम लोगों और वाहन चालकों में राहत की उम्मीद जगी है। इन फोल्डिंग डिवाइडरों को एक नंबर ट्रैफिक से बाटा चौक, गांधी चौक होते हुए मुर्गियाचक तक एवं एक नंबर ट्रैफिक से नगर निगम कार्यालय होते हुए भगत सिंह चौक तक सड़कों के बीच लगाए गए थे। मार्च माह में विभिन्न कारणों से इन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद से शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जाम की समस्या लगातार बढ़ती चली गई। डिवाइडर हटने के बाद खासकर एक नंबर ट...