बदायूं, जून 18 -- मूसाझाग, संवाददाता। करौलिया गांव के एक किसान के घर से नौ महीने पहले हुई लाखों की चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इससे परेशान किसान ने परिजनों के साथ एसएसपी से मिलकर घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। गांव करौलिया के रहने वाले सत्यपाल सिंह एक संपन्न किसान हैं। वे खेती के साथ-साथ भैंस पालन का काम भी करते हैं। बीते वर्ष 9 सितंबर 2024 की रात चोरों ने उनके घर की खिड़की की सरियां तोड़कर कमरे में रखा बक्सा खंगाल डाला और उसमें से करीब बीस हजार रुपये नकद, करीब दस तोला सोने के जेवर, एक लाइसेंसी बंदूक, 19 कारतूस और दो खोखे चुरा ले गए। कुल मिलाकर दस लाख रुपये से अधिक की चोरी को अंजाम दिया गया। सुबह जब परिवार के लोग जागे और एक पुत्रवधू ने कमरे में झाड़ू लगाने के दौरान टूटी खिड़की देखी, तो होश उड़ गए। कमरे से बंदूक और जेवरात समेत...