गोरखपुर, मई 20 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थानाक्षेत्र क्षेत्र के रामनगर करजहां के नई कोडाती में सोमवार को तिलकोत्सव में एक युवक नौ माह के बच्ची को लेकर गायब हो गया। पुलिस ने 3 घंटे के अंदर बच्ची को ले जाने वाले युवक एवं बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर करजहां के नई कोडाती में सोमवार को धनई प्रजापति के घर तिलकोत्सव था। तिलकोत्सव में गांव के रामाकांत पाल अपनी पौत्री सान्तवी(9 माह )के साथ निमंत्रण में गये थे। उसी समय लालजी निषाद टोला निवासी आकाश साहनी पुत्र विश्वनाथ साहनी भी तिलकोत्सव में गया हुआ था उसने सान्तवी को उसके बाबा से खेलाने एवं डीजे दिखाने की बात कहकर उनके गोद से ले लिया और खेलाते खेलाते धीरे से तिलकोत्सव से उसे लेकर फरार हो गया। धीरे-धीरे तिलकोत्सव का माहौल बिगड़ने लगा लोगों ने पुलिस ...