नैनीताल, मई 31 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राजभवन स्थित गोल्फ मैदान में 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट जारी है। दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग आयुवर्ग में देशभर के 99 गोल्फरों ने दमखम दिखाया। जिनमें नौ महिला गोल्फर भी शामिल रहीं। राजभवन गोल्फ क्लब के आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी न केवल इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फ कोर्स की सुरम्य प्राकृतिक छटा का भी आनंद उठा रहे हैं। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक परिवेश में गोल्फ खेलना उनके लिए एक अद्वितीय और आनंददायक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स की व्यवस्थाएं, आतिथ्य सत्कार तथा आयोजन की उत्कृष्टता उन्हें बार-बार यहां खींच लाती है। कई गोल...