पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया। नौ मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह को लेकर बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक संघ के सभागार में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे माधव सिंह ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हमारे पूर्वज थे। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते रहे। ऐसे महान पुरुष की जयंती 09 मई को दिन के 02 बजे से बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक संघ के परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस जयंती समारोह में सर्व समाज के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भाग लेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में अपने अपने घर एवं संस्थाओं में एक एक दीप अवश्य जलाएं। बैठक में जेडीयू के वरिष्ठ नेता एस केविमल, दिनकर स्नेही, डा. मनोज, जिला परिषद सदस्य संतोष सिंह, डा.आल...