अररिया, दिसम्बर 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52वीं वाहिनी व कुआड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारत नेपाल सीमा के निकट मधुबनी से तस्करी के नौ बोरा पोटाश लदा टेंपो जब्त किया। पोटाश के नकली होने की आशंका जताई गयी है। थानेदार प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि टेम्पो से खाद नेपाल जा रहा है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसएसबी व कुआड़ी पुलिस ग़स्ती बढ़ा दी। इस क्रम में मधुबनी के निकट संयुक्त कार्रवाई में टेम्पो में लदा नौ बोरा पोटाश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पदिाधकारी के अनुसार जब्त पोटाश प्रथम दृष्टया पोटाश नकली दिख रहा है। हालांकि बरामद पोटाश को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। वहीं बरामद टेंपो बीआर 11 पी 8898 के साथ गिरफ्तार व्यक्ति मो सिकंदर अंसारी पिता मो शामिद अंसारी डुमरिया न...