पूर्णिया, मई 4 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत स्थित गंगौत टोल निवासी पंकज सिंह के द्वारा लगाया गए 9 बीघा मक्का फसल में दाना नहीं आया है। उन्होंन ने बताया की भागलपुर से रिया 4455 नाम का मक्का बीज लाकर लगाया था। यह खेत उन्होंने लीज पर लिया है। दाना नहीं होने के कारण काफी हताश व परेशान हैं। उनका कहना है कि प्रत्येक मक्का बीज 2200 रुपए प्रति पैकेट की दर से कुल 18 पैकेट खरीदा था। अभी तक में खेत में लगभग 3 लाख रुपए खर्च किया गया है। मक्का एजेंटसे बात करने पर कोई रिस्पांस नहीं लिया जा रहा है। एजेंट ने मक्का बीज का कोई रसीद भी नहीं दिया था। पंकज सिंह ने बताया कि प्रत्येक बीघा का 20 हजार रुपए एक साल का लीज खेत मालिक को भी देना पड़ता है लेकिन इस बार इस तरह का स्थिति में आत्महत्या करने की नौबत पैदा हो गई है।

ह...