औरंगाबाद, फरवरी 15 -- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ पंचायत अंतर्गत पहाड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी। शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने करीब नौ बीघा में की गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल एवं डीएफओ रुचि सिंह के निर्देश पर टीम ने छापेमारी की। इसमें सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार, एसएसबी 29वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह, वन विभाग के पदाधिकारी चंदन कुमार, ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर कमलापति मिश्रा सहित पुलिस टीम शामिल थी। पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात लोगों के द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की गई थी। करीब नौ बीघा में यह खेती की गई थी जिसे विनष्ट कर दिया गया। इस मामले में अज्ञात अफीम माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पदाधिक...