लखनऊ, मई 22 -- मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में पत्नी की गुप्ती से गोद कर हत्या करने के बाद टेलर ने शव को राजाखेड़ा में फेंका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर नौ गहरे जख्म मिले। पता चला कि टेलर ने गुप्ती से पत्नी पर बेरहमी से वार किए थे। शव को बाइक पर लादने के लिए भांजे और उसके दोस्त की मदद ली थी। सुशांत गोल्फ सिटी सेंवई निवासी मो. आसिफ ने पत्नी मुस्कान बानो की बेरहमी से हत्या की थी। आरोपित ने गुप्ती से पत्नी के शरीर पर करीब नौ बार वार किया था। सीने, गर्दन, हाथ और पीठ पर गहरे जख्म थे। यह बात गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को बर्बरता का पता चला। जांच में जानकारी मिली की मुस्कान बानो की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आसिफ ने भांजे और उसके दोस्त की मदद ली थी। दोनों को 50 हजार रुपये देने का लालच आसिफ ने दिया ...