लखनऊ, मई 24 -- चिनहट, देवा रोड, दयाल फार्म स्थित महर्षि पाराशर गुरुकुलम में शुक्रवार को नौ बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। गुरुकुलम के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय द्वारा विधि विधान से सभी बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। उन्होंने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार के बाद बटुकों को वेद की मुख्य शिक्षा प्रारम्भ की गई। अब ये सभी विद्यार्थी त्रिकाल सन्ध्या करते हुए वेद वेदांग की सम्पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में अनिल पाण्डेय, वैदिक शैलेश अवस्थी, प्रांशु पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय, विभा पाण्डेय, धीरेन्द्र देव मिश्र, अंजनी मिश्र, कमलेश शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...