मेरठ, अप्रैल 30 -- यूपी के कई शहरों में बुधवार की देर शाम को अचानक से ब्लैक आउट हो गया। नौ बजते ही मुस्लिम इलाकों में अंधेरा छा गया। दुकान से लेकर घरों तक सभी ने अपने घरों की लाइटों को 15 मिनट के लिए बंद कर लिया। इस दौरान सभी अंधेरे में ही निकलने को मजबूर हो गए। दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर वेस्ट यूपी में बुधवार रात नौ बजे मुस्लिम इलाकों में 15 मिनट के लिए लाइट बंद करके मुस्लिमों ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध जताया। इस दौरान शहर से लेकर देहात तक अधिकतर मुस्लिम इलाके अंधेरे में डूब गए। अंधेरे में डूबे मुस्लिम इलाकों की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। देवबंद में ईशा की नमाज के लिए मोबाइल की मामूली रोशनी में ही नमाज अदा की गई। दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम की सभी इमारतों में लाइट बंद कर मुस्लिम पर्...