बरेली, जनवरी 29 -- बरेली मंडल में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल नौ से 16 फरवरी तक होंगे। बोर्ड ने नकल विहीन और शुचितापूर्ण प्रैक्टिकल के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। पांच फीसदी स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा। ऑडिट में किसी प्रतिकूल तथ्य के पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस को प्रैक्टिकल के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक जिले में प्रैक्टिकल आयोजित करने वाले स्कूलों के सापेक्ष रैंडम आधार पर पांच प्रतिशत स्कूलों का ऑडिट परिषद स्तर पर कराया जाएगा। प्रैक्टिकल उन्हीं स्कूलों में होंगे जहां संबंधित छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं और सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील हैं। वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। इसकी रिकॉर्डिंग प्रधानाचार्य अपने पास सुरक्षित रखेंगे। प्रैक्टि...