सासाराम, फरवरी 3 -- सासाराम, एक संवाददाता। आगामी नौ फरवरी को शहर में श्रीसाई बाबा रथ यात्रा निकलेगी। जिसकी तैयारी में श्री साई सेवक मंडल के सदस्य जुट गए हैं। यह यात्रा शहर की रौजा रोड़ स्थित श्रीसाई बाबा संस्थान (साई मंदिर) से सुबह नौ बजे से निकलेगी। जो जीटी रोड काली स्थान, अड्डा रोड, शेरगंज, मदार दरवाजा, धर्मशाला रोड, बौलिया, आलमगंज, जानी बाजार, बस्ती मोड़ तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...