पटना, नवम्बर 24 -- आने वाले पांच साल शहरीकरण के होंगे। सभी नौ प्रमंडलों में 11 सेटेलाइट सिटी विकसित की जाएगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के नए मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पदभार संभालने के बाद यह घोषणा की। इससे पहले विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के संकल्प पत्र पर काम करना प्राथमिकता होगी। शहरों का विस्तारीकरण के साथ ही आधारभूत संरचना और सुविधा को बेहतर बनाया जाएगा। यह बड़ी चुनौती है, लेकिन इसे पूरा कर राष्ट्रीय मानक के बराबर बिहार को खड़ा करेंगे। पटना में मेट्रो कनेक्टविटी बढ़ाने के साथ अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने 11 प्रस्तावित सेटेलाइट सिटी पर सहमति दे दी है। नौ कमिशनरी टाउन के साथ मां जानकी की धरती सीतामढ़ी और पटना से सटे...