महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मध्याह्न भोजन योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन दिए जाने के साथ ही निर्धारित तिथियों को फल व दूध का वितरण भी करना होता है। लेकिन पूरे जुलाई माह में नौ स्कूलों में फल व दूध का वितरण नहीं किया गया। इस पर बीएसए रिद्धी पांडेय ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का अगस्त माह का पूरा वेतन रोक दिया है। एमडीएम के तहत बच्चों को सोमवार को मौसमी फल व बुधवार को दूध दिए जाने का प्रावधान है। आईवीआरएस रिपोर्ट के आधार पर विभाग को जानकारी हुई कि नौ विद्यालयों में जुलाई के पूरे माह में न दूध मिला और न फल। इसमें कम्पोजिट विद्यालय रामपुर चकिया, प्राथमिक विद्यालय मगरभौली, उच्च् प्राथमिक विद्यालय हरदी, प्राथमिक विद्यालय खोस्टा यादव टोला,प्राथमिक विद्यालय पचमा, प्राथमिक व...