आगरा, नवम्बर 19 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बुधवार को सदर तहसील सभागार में महिला जनसुवाई कार्यक्रम में फारियादियों की शिकायतों को सुना। उनके समक्ष नौ फरियादियों ने अपने प्रार्थना प्रस्तुत किए। इसमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ द्वारा तहसील सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल नौ प्रकरण प्राप्त हुए मौके पर 02 प्रकरणों का निस्तारण किया। महिला आयोग की सदस्य के समक्ष एक प्रकरण प्राप्त हुआ। इसमें गंगेश्वर कॉलोनी की वाल्मीकि बस्ती में विद्युत के कनेक्शन के लिए एसडीएम को मौके पर बुलाकर कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प...