बुलंदशहर, जून 9 -- कोतवाली खुर्जा नगर में नौ पॉटरी संचालकों के खिलाफ सोमवार को गैस चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पूर्व कंपनी की ओर से सभी पॉटरियों संचालकों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई थी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। गुजरात के सूरत ग्रामीण क्षेत्र स्थित वाव गांव निवासी और अडानी टोटल गैस लिमिटेड कंपनी के सामान्य प्रशासक संदीप कुमार मिस्त्रा ने बताया कि कंपनी की ओर से वर्ष 2012 में खुर्जा में गैस वितरण कार्य का संचालन शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2018 के बाद से पॉटरियों में पीएनजी कनेक्शन लगाया गया था। वर्तमान में लगभग 252 पॉटरी इकाइयों में गैस की सप्लाई दी जा रही है। वर्ष 2022 में 14 पॉटरी इकाइयों से गैस मीटर से छेड़छाड़ कर गैस चोरी करने का मामला सामने आया। इसमें कंपनी की ओर से उन फैक्टरी से मीटर हटाकर जब्त कर गैस सप्लाई बंद कर दी ग...