सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में सहकारिता विभाग भंडारण योजना का लाभ नौ पैक्सों को देने जा रही है। इसको लेकर चयनित पैक्सों में 1000 एमटी क्षमता वाले गोदाम बनाने प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। इन प्रस्तावों पर चयन समिति की बैठक में मुहर लगा दी गई। गौर करने वाली बात है कि सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, सारण मसरूक आलक की अध्यक्षता में एक फरवरी को जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गोदाम निर्माण के लिए चयन समिति की बैठक हुई थी। इसमें प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियां शामिल हुए। इसमें गोदाम निर्माण के चयन पर विचार के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी गोदाम निर्माण संबंधी समित...