बांका, मई 18 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन शनिवार को प्रखंड के 9 पंचायत में किया गया। इनमें प्रखंड के बटसार, मकैता बबूरा, काठबनगांव बीरबलपुर, गचिया बसबिट्टा, सिज्झत बलियास, करहरिया, ताहिरपुर गौरा, कुर्मा तथा घसिया में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित सेवा शिविर का अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार ने भी जायजा लिया।बीडीओ ने बताया कि उनके द्वारा बटसार, ताहीरपुर गौरा तथा कुर्मा में आयोजित शिविर का जायजा लिया गया।इस दौरान दो जगह कुर्मा कि शिविर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आभा आनंद तथा घसिया कि शिविर प्रभारी सीडीपीओ रश्मि रमण अनुपस्थित पाई गई। बीडीओ ने बताया कि इन दोनों से स्पष्टीकरण पूछते हुए इसकी सूचना जिलाधिकारी बांका को भेजी जा रही है।बीडीओ ने बताया कि सेवा शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, आवास सर्वेक्षण ,रा...