बगहा, नवम्बर 3 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। दलहन की खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की ओर से पहल शुरू की गई है। बगहा दो प्रखंड के 9 पंचायत में करीब 135 एकड़ में मसूर की खेती कृषि कर्मियों की देख रेख कराई जाएगी। प्रखंड बगहा दो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड के 9 पंचायत में मशूर की खेती का प्रत्यक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उसको लेकर पंचायत का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मसूर क्लस्टर के लिए प्रखंड के सेमरा कटकुईया, लक्ष्मीपुर रामपुरवा, चंपापुर गनौली, बिनवालिया बोदसर, ढोल बाजवा लक्ष्मीपुर,संतपुर सोहरिया, खरहट त्रिभवनी, बरवल नरवल एवं बलुआ छत्रौल का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित पंचायत के कृषि कर्मियों को शीघ्र ही किसानों का चयन कर इसकी सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने...