गया, नवम्बर 18 -- टनकुप्पा प्रखंड के दस पंचायतों में से नौ पंचायतों में अबतक धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी खरीद बंद होने के कारण किसान अपनी उपज खुले बाजार में औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। फिलहाल केवल उतलीबारा पैक्स केंद्र पर धान खरीद शुरू हुई है, जहां तीन दिनों में मात्र 75 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई है। बीसीओ मनीष कुमार और सूरज कुमार ने बताया कि भेटौरा, टनकुप्पा, चोवर और बहसापीपरा पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष चावल जमा नहीं करने के कारण डिफॉल्टर घोषित हैं। वहीं अन्य पांच पंचायतों में चयन प्रक्रिया पूरी होते ही धान खरीदी जल्द शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में सभी पैक्स केंद्रों को सक्रिय करने की दिशा में तेजी से पहल हो रही है, ता...