लोहरदगा, नवम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को लोहरदगा जिले के नौ पंचायतों और शहरी क्षेत्र के वार्ड विकास केंद्र इमली चौक में शिविर आयोजित किया गया। 28 नवंबर तक पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम होना है। पांचवें दिन सदर प्रखंड के बाघा, अरकोसा पंचायत, कैरो प्रखंड के गजनी पंचायत, किस्को प्रखंड के बेटहट, भंडरा प्रखंड के भीठा, पेशरार प्रखंड के तुईमु, कुडू प्रखंड के टाटी, कोलसिमरी व लावागाईं पंचायत और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड 01, 02, 10 एवं 11 के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच योजनाओं का लाभ और परिसंपत्ति वितरण किया गया। बेटहट पंचायत मेंनोडल पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, प्रमोद कुमार दास, उप प...