मेरठ, दिसम्बर 22 -- मेरठ। रविवार को निर्धन कन्या सेवा समिति की तत्वावधान में होटल डी रोज में नौ निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न कराया। इस अवसर पर निर्धन परिवारों की कन्याओं का विधि विधान से विवाह कराया। समारोह में समिति के अध्यक्ष सचिन तोमर ने बताया कि समिति पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करा रही है। संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहयोग करना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन की नई शुरुआत दिलाना है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में संपन्न कराई। नवविवाहित जोड़ों को समिति की ओर से बेड, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, सिलाई मशीन, कुकर, 51 बर्तनों का सेट आदि शामिल रहीं। मुख्य अतिथि के रुप में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए जिलाधिकारी डा. वी के सिंह, महापौर हरिकांत अहलूवालिया...