मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को होगी। परीक्षा के लिए शहर के तीन माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, आर्य समाज रोड स्थित इस्लामियां इंटर कॉलेज और एसडी इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। विभाग में परीक्षा कराने के लिए तैयारी की जा रही है। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आठवीं के विद्यार्थी आवेदन करते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक पढ़ाई के दौरान 500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...