रिषिकेष, नवम्बर 1 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर देहरादून में होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को बैठक की। वक्ताओं ने अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से रजत जयंती समारोह में शिरकत करने का आह्वान किया। डोईवाला नगर पालिका के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि नौ नवंबर का दिन उत्तराखंड के संघर्ष, उपलब्धियों और गौरव की गाथा का प्रतीक है। कहा कि इस बार राज्य स्थापना की रजत जयंती पर देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जनसहभागिता के माध्यम से इस रजत जयंती उत्सव को ऐतिहासिक बनाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा ...