बगहा, अक्टूबर 30 -- बेतिया/नरकटियागंज, हसं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने गुरुवार को नरकटियागंज कृषि बाजार समिति परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर एवं वाहन पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया गया है। चुनाव को लेकर यहां सभी इंतजाम हो गए हैं। डीएम ने कहा कि चीनी मिल यार्ड में वाहन पड़ाव स्थल बनाया गया है। यहां से वाहन कृषि बाजार समिति में बने डिस्पैच सेंटर पर भेजे जाएंगे और डिस्पैच सेंटर से इन्हीं वाहनों से पोलिंग पार्टियों को बूथो के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को सभी चुनाव कर्मी योगदान करेंगे। उनका योगदान डिस्पैच सेंटर पर ही ...