पटना, नवम्बर 29 -- नौ नये पुलिस रेंज में जल्द ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) जांच की सुविधा मिलेगी। इन रेंज में एफएसएल कार्यालय बनाये जाने को लेकर भवन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि उपकरण लगाये जाने की प्रकिया हो रही है। वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और राजगीर में क्षेत्रीय एफएसएल कार्यरत हैं। आस पास जिलों के सैंपल की जांच इन क्षेत्रीय एफएसल में ही होती है। पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक राज्य के सभी 12 पुलिस रेंज में एफएसएल जांच की सुविधा जल्द शुरू करने की तैयारी है। नौ अन्य पुलिस रेंज पूर्णिया, गया, सारण, मुंगेर, बेतिया, रोहतास, सहरसा, बेगूसराय और दरभंगा में एफएसएल को लेकर आवश्यक उपकरण स्थापित किए जाने की प्रक्रिया हो रही है। अनुसंधान से ट्रायल तक वैज्ञानिक जांच की महत्ता नये आपराधिक कानून लागू होने जा...