छपरा, मई 8 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के पिपरा गांव में जरती माई देवी स्थान में नौ देवियों की वेदी स्थापना को लेकर आयोजित अखंड अष्टयाम के अवसर पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। यज्ञ स्थल से चलकर सिरमी चकिया,चंदपुरा गांव होते हुए सारंगपुर घाट पर श्रद्धालुओं की जुलूस पहुंची। आचार्य नवल किशोर तिवारी,राकेश तिवारी के वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ 501 कलशों में जलभरी की गयी। उक्त कलशयात्रा में विधायक जनक सिंह,पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,पूर्व मुखिया बीरबहादुर राय,बीडीसी विश्वकर्मा शर्मा,रंजीत सिंह ,टुनटुन प्रसाद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...