समस्तीपुर, जुलाई 4 -- समस्तीपुर, हिसं। शहर के गोला रोड स्थित श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुक्रवार को समापन होगा। इस बाबत जानकारी देते हुये आयोजक मंडल ने बताया कि समापन के मौके पर भव्य देवी जागरण का आयोजन होगा। इसमें बाहर से आये कलाकारों की प्रस्तुति होगी। संध्या छह बजे से आयोजित कार्यक्रम में भजन गायिका रानी कौर व गायक नारायण बाबा की टीम श्रद्धालुओं को भक्तिरस का पान करायेंगे। महायज्ञ के आयोजन मंडली में ओमप्रकाश शर्मा, सुनील अग्रवाल, निर्मल केडिया, मनीष अग्रवाल, महेन्द्र केडिया, मनोज काबरा, निकेत अग्रवाल, अरविन्द संथालिया, विजय पंसारी, सोनु टाटीयॉ आदि शामिल हैं। बता दें कि 26 जून को कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुरू हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...