अररिया, नवम्बर 17 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विराटनगर महानगरपालिका वार्ड सात मेन बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर के सत्संग भवन में 22 नवंबर से 30 नवंबर तक नौ दिवसीय श्री नवाह पारायण अनुष्ठान संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होगा। आयोजक श्री हरि सत्संग समिति नेपाल विराटनगर चैप्टर के अध्यक्ष घनश्याम काबरा ने बताया कि वैदिक विशिष्ट विद्वान सुश्री शर्मिला किशोरी जी प्रवचन देंगी। कार्यक्रम का तैयारी जोर शोर से चल रहा है। आयोजक संस्था के उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, सचिव प्रकाश भक्त जोशी, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर बोहरा, सदस्य क्रमश: राम अवतार अग्रवाल, राजेश लखोटिया, हेमंत मारू, मनोज मूंदड़ा, सुरेश परतानी, श्रीप्रकाश तोतला आदि कार्यसमिति के लोग सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...