सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सुरसंड। प्रखंड के कुम्मा गांव स्थित अंगद हनुमान किला परिसर में गुप्त नवरात्रि और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीसीताराम नाम जप महायज्ञ का समापन रविवार की देर शाम विधि-विधानपूर्वक संपन्न हो गया। महायज्ञ का आयोजन किला के सत्संग कक्ष में जन सुराज पार्टी के नेता व वर्तमान महंत माया शंकर शरण साहू के नेतृत्व में किया गया था। महायज्ञ के दौरान गांव, प्रखंड, जिला, राज्य और देश की समग्र उन्नति एवं शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। यह धार्मिक आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का प्रतीक है, इसकी शुरुआत किला के पूर्व महंत एवं माया शंकर शरण साहू के पिता स्वर्गीय राम बहादुर शरण जी ने की थी। तब से यह परंपरा निरंतर जारी है। इनमें अवधेश कुशवाहा, कृष्ण कुमार महान उर्फ महान सिंह कुशवाहा, रामबाबू सिंह, सुनील राम,...