सीवान, जून 17 -- हसनपुरा। प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली काली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह शिव अचल प्रतिष्ठा समारोह की पूर्णाहुति रविवार को विधिवत हवन-पूजन के साथ सम्पन्न हो गया। वहीं समापन समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दी। जहां यज्ञाचार्य आचार्य संतोष द्विवेदी व अन्य विद्वान पंडितों के सान्निध्य में प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठान, श्रीराम कथा श्रीमद्भागवत कथा की महत्व, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...