सासाराम, मई 2 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के नव निर्माण को लेकर भूमि पूजन करने के लिए महंत सुदर्शनाचार्य के सानिध्य में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू किया गया। जानकारी देते हुए मठाधीश्वर ने बताया कि साधु संतों के ठहराव के लिए मठ परिसर का विकास कार्य चल रहा है। भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर तीन सौ वर्ष पुराना है, जो जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। जगन्नाथ जी के नये दरबार का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए भूमि पूजन नौ मई को करायी जायेगी। कहा कि वेद मर्मज्ञ विद्वान शशिकांत त्रिपाठी, अंजनी स्वामी, ददनजी पांडेय, श्रीधर स्वामी, कमल नारायण जी व संत विलास शर्मा के सहयोग से नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू किया गया है। जिसकी पूर्णाहुति...