हाजीपुर, जून 2 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के नयागंज हाट शिव मंदिर से दक्षिण गनियारी में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है। महायज्ञ को 31 फिट लंबा और पांच तल्ले का बनाएं जा रहे यज्ञशाला का चेहराकलां के सुमेरगंज से आए दस कालाकारों के द्वारा दिन रात मिलकर तैयार किया जा रहा है। साथ ही प्रवचन के लिए एक बड़ा पंडाल भी बनाया गया है। इसके अलावा महायज्ञ में दूर दराज के आने वाले श्रद्धालुओं के ठहराव, पेयजल, शौचालय का भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही महायज्ञ में विभिन्न देवी-देवताओं की 131 प्रतिमा समस्तीपुर जिला के नंदनी लगुनिया के कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा हैं। मुख्य गेट पर 17 फिट उंचा हनुमान जी का भव्य प्रतिमा बनायी जा रही है। महायज्ञ समिति के अध...