धनबाद, मई 31 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के तिलैया (घोराठी) गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकली। यात्रा में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत गांव की सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा नव दुर्गा मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ महादेव गढ़ा स्थित जमुनिया नदी पहुंची। इस दौरान कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्या व महिलाएं माथे पर कलश लेकर आगे आगे चल रही थी। जमुनिया नदी के तट पर विद्वान आचार्यों द्वारा विधि विधान से कलश में जल भरण करवाया गया। बाद में पुनः कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची। कलश यात्रा में शामिल सनातनी श्रद्धालु धार्मिक गीतों पर भक्ति सागर में गोते खाते रहे। नौ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में विद्वान आचार्यों व प्रवचनकर्ता प्रतिदिन शाम को प्रवच...