लखीसराय, जून 28 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन आरंभ हुआ। अयोध्या धाम से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक सुमन भाई के श्रीमुख से कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कथावाचक सुमन भाई ने कथा की महत्ता को बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा न केवल मोक्षदायिनी है, बल्कि इसके सुनने से जीवन में भक्ति, ज्ञान, वैराग्य जैसे दिव्य गुणों का उदय होता है। उन्होंने धुंधकारी जैसे गुणकारी पात्रों की चर्चा करते हुए कथा को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। संगीत, भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर वातावरण में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर कथा में लीन रहे। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने एकाग्रता से कथा सुना और संगीतमय प्रस्तुति पर झूमते-गुनगुनाते रहे। यह आयोज...