चंदौली, सितम्बर 8 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा में दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से आगामी दिनों शारदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की विभिन्न नौ स्वरूपों की झांकी और श्रृंगार कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। समिति के सदस्यों की ओर से लगातार 37 सालों से सनातनी परंपरा के साथ मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा और हवन पूजन का कार्यक्रम किया जाता है। इस बार भी भव्य रूप से मां की झांकी निकालने की तैयारी तेज कर दिया गया है। मंदिर पर सुबह से लेकर शाम तक मां का दर्शन पूजन के लिये हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है। कस्बा के टिमिलपुर स्थित गांव में मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा के साथ भगवान महेश्वरनाथ, संतोषी माता मंदिर,हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, रामजानकी मंदिर, राम लक्ष्मण सबरी माता मंदिर की भव्य मंदिर स्थापित है। यहां प...