जामताड़ा, मार्च 9 -- नाला,प्रतिनिधि। नेताजी स्टेडियम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं। वही श्रीमद्भागवत कथामृत का भव्य आयोजन होने से नाला सहित संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा बहने लगी है। शाम होते ही कथा स्थल पर कथा श्रवण हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। भागवत कथा के दूसरे दिन को प्रयागराज से आयीं श्रीमद्भागवत कथावाचिका धर्मप्राण अंजनी गोस्वामी एवं मूल पाठक नितीश कृष्णा के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत "राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप, नारद जी के उपदेश आदि " प्रसंग का सस्वर वर्णन किया गया। इस मार्मिक प्रसंग में कथावाचिका ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता एक ऐसा धर्म ग्रंथ है, जो मनुष्य को ...