लातेहार, मई 3 -- बारियातू, प्रतिनिधि। नौ दिवसीय राहु पूजा को लेकर रविवार को खड़ना कार्यक्रम संपन्न होगा। राहु पूजा के आयोजन कर्ता बीरेंद्र पासवान ने बताया कि 09 दिवसीय राहु पूजा को लेकर बीते 29 अप्रैल को ही दल रंगन हुआ था। 04 मई को खड़ना के पूर्व बस्ती स्थित देवी मंडप से गाजे बाजे के साथ देवता आह्वान व पूजा संपन्न कराने वाले भगत का स्वागत कार्यक्रम ,05 मई को मटकोड़न,06 मई को राहु पूजा का अग्नि प्रवेश तथा 07 मई को हवन विसर्जन एवं जागरण कार्यक्रम संपन्न होगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम राहु पूजा बिट्टू भगत के सानिध्य में होगा। बीरेंद्र ने यह भी बताया कि पासवान समाज के सबसे बड़े सत्यता के राहु भगवान देवता माने गए है । इधर राहु पूजा के सफल संचालन के लिये पासवान समाज की बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित समाज पासवान ने राहु पूजा संपन्न कराने में सभी ...