मुंगेर, फरवरी 19 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। देवघरा स्थित ऊंचेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथा को लेकर मंगलवार की सुबह कलश शोभायात्रा निकाली गया। कलश शोभायात्रा में 601 महिलाएं एवं कन्याएं देवघरा स्थित शिवगंगा से जल भरकर सिर पर कलश लेकर कोलाईस, ठाढ़ा, लश्करा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। यहां आचार्य मनोरमा सिंह यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कथा स्थल पर कलश स्थापित कराया। इस मौके पर देवघरा पूजा कमेटी अध्यक्ष सह मुखिया सुरेश यादव आदि मौजूद थे। राम कथा 26 फरवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...