भागलपुर, जून 5 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के हरदेवचक स्थित कालीमाता मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय चंडी पाठ एवं अखंड संकीर्तन का पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ पूर्णाहुति की गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। मुख्य यजमान गंगा राय थे, पूजा और चंडी पाठ पंडित अजय ने कराया। कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के सुरेश मंडल, नरेश ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, विकास सिंह, पुलिस ठाकुर, रमेश कुमार आदि ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...