उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। सहजयोग ध्यान केन्द्र में नौ दिवसीय सहज योग प्रचार प्रसार एवं आत्म साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। 12 दिसबर से 21 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक डॉ. राजेश यूनिवर्स यमुनागर हरियाणा के माध्यम से संगीत से ध्यान श्रंखलाओं का आयोजन होगा। 12 को पटेल पार्क आवास विकास में 3 बजे, 13 को दोपहर 12 बजे कल्याणी देवी मंदिर परिसर में संगीत के माध्यम से ध्यान एवं आत्म साक्षात्कार होगा। 14 को 9 बजे सुबह से सहय योग मुख्य केन्द्र कब्बा खेड़ा एसपी ऑफिस हरदोई पुल होते हुए आवास कालोनी लखनऊ बाईपास से शोभायात्रा की शुरुआत की जाएगी। जो वापिस बड़े चौराहा से कचहरी होते हुए एसवीएम इंकॉ से पुन: सहज ध्यान केन्द्र कब्बा खेड़ा आएगी। 21 तक जनपद के कई गांवों में कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...