दरभंगा, नवम्बर 10 -- दरभंगा। मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में स्थापित माधवेश्वर परिसर एक बार फिर सोमवार से अखंड श्यामा नामधुन संकीर्तन से लगातार नौ दिनों तक गुंजायमान होगा। श्यामा न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र मोहन झा ने बताया कि सोमवार को प्रात: आठ बजे आयोजित भव्य कलशयात्रा के बाद 11:30 बजे योग्य पुरोहितों द्वारा नामधुन यज्ञ के अग्नि स्थापन एवं संकीर्तन मंडप के विधिवत पूजन के साथ श्यामा माई नामधुन संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि नवाह संकीर्तन महायज्ञ के दौरान चार पुजारी निरंतर हवन पूजन कार्य करेंगे, जबकि इतनी ही संख्या में पुजारी निरंतर दुर्गा शप्तशती का पाठ एवं बीज मंत्र जाप कार्य निरंतर श्रद्धापूर्वक निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैया को प्रसाद चढ़ाने के लिए अति...